नम आंखों के साथ हुआ व्यापारी नीतू शर्मा का अंतिम संस्कार

0
1595









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  जनपद हापुड़ के बृजघाट निवासी नवीन शर्मा उर्फ नीतू का मंगलवार को नम आंखों के साथ ब्रजघाट में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। बृजघाट की लगभग समस्त दुकाने इस दौरान बंद रही। लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी और नीतू शर्मा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
बृजघाट निवासी राजू भैया के अनुसार उनका 41 वर्षीय भांजा नीतू शर्मा उर्फ नीतू बृजघाट के ही रहने वाले महेश ठेकेदार के पोते अरुण की बरात में शामिल होकर शनिवार को देहरादून गए थे। इसी बीच में रात को खाने के समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजन ने देहरादून की विकास नगर पुलिस को मामले से अवगत कराया और वापस हापुड़ लौट आए। सोमवार को परिजनों को सूचना मिली कि नीतू शर्मा का शव विकास नगर में एक नाले में मिला है। जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। देहरादून पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक के चेहरे पर एक निशान था। हालांकि शरीर में कहीं और कोई चोट का निशान नहीं मिला। नीतू की मौत से पूरे बृजघाट में मातम पसर गया। मंगलवार को नम आंखों के साथ नीतू शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया।

शुद्ध पंचायत सरसों तेल खरीदने के लिए कॉल करें: 9891851429, 9958798748





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here