
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आईआईए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन धीरखेड़ा-हापुड़ चैप्टर और इसकी आईवाईसी यूथ विंग द्वारा एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच सम्पन्न हुआ। जिसका आयोजन वैभव गुप्ता, मुदित बंसल, आयुष, मुदित मोहन, अक्षत, नितिन, समर्थ, माधव, शोभित, विभोर व उनकी पूरी टीम ने मिलकर किया।
कृष्णा ऑयल नाइट राइडर्स और न्यूमैक्स रॉयल किंग्स के बीच 20-20 मैच खेला गया। मैच का शुभारंभ हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने टॉस करके किया। न्यूमैक्स रॉयल किंग्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तथा उनकी टीम के खिलाड़ी अभिनव अग्रवाल के शानदार 90 रन की बदौलत टीम ने 193 रन का विशाल स्कोर बनाकर कृष्णा ऑयल नाइट राइडर्स को लक्ष्य दिया। कृष्णा ऑयल नाइट राइडर्स ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शिवम शर्मा के 72 रन के साथ लक्ष्य का पीछा किया लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी टीम 183 रन पर ऑल आउट हो गई।
मैच IIA चेयरमैन पवन शर्मा की अध्यक्षता और सचिव लवलीन गुप्ता की एंकरिंग में सम्पन्न हुआ। सौरभ अग्रवाल ने बताया कि इस मैच का उद्देश्य उद्यमियों को एक साथ जोड़ना है। अशोक छारिया, विजय शंकर शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, प्रमोद गोयल, ललित अग्रवाल, नीरज गुप्ता, कपिल अरोरा, तन्मय, पारित व अन्य काफी भारी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। अशोक कमेंटेटर तथा अम्पायर ने बखूबी aजिम्मेदारी को निभाया।
इस अवसर पर हापुड़ जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष कविता माधरे तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे एवं दर्शक दीर्घा में बैठे सभी उद्यमी बंधुओं ने सपरिवार मैच का आनंद लिया।























