कोरोना के प्रकोप के चलते जिले में किसी को भी राशन की कमी न हो इसके लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जनपद हापुड़ में 15 अप्रैल 2020 से प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निशुल्क चावल का वितरण किया जाएगा।
जिलाधिकारी अदिति सिंह के आदेशों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से अतिरिक्त रूप में आवंटित चावल का नि:शुल्क रूप से कराया जाएगा है। यह वितरण नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में होगा।
जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता उपरोक्त योजना के अंतर्गत उठाए गए अतिरिक्त चावल का सत्यापन संबंधित सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी से कराने के उपरांत नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में दिनांक 15 अप्रैल 2020 से प्रारंभ करेंगे। इस फैसले से जनपद के सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को विक्रेता से 5 किलोग्राम अतिरिक्त चावल प्रति यूनिट की दर से नि:शुल्क मिलेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी हापुड़ द्वारा जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी दुकान पर सैनिटाइजर, साबुन व पानी आदि की व्यवस्था सुचारू रूप में रखेंगे तथा कार्ड धारक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अतिरिक्त रूप से आवंटित चावल मुंह पर मास्क या कपड़ा ढक कर प्राप्त करेंगे।