हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): साइबर ठग आम जनता के बाद अधिवक्ता तथा पुलिसकर्मियों को भी अपने जाल में फंसा रहे हैं। साइबर ठगों ने अब एक दरोगा को भी ठग लिया है। दरोगा ने 37 हजार रुपए साइबर ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए। जब दरोगा को ठगी का अहसास हुआ तो उसने हापुड़ देहात क्षेत्र में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत साकेत कॉलोनी निवासी बाबू सिंह पुत्र श्रवण सिंह मुरादाबाद में दरोगा के पद पर तैनात है जो अपने घर पर बैठे हुए थे। इसी बीच उनके पास एक अज्ञात युवक का फोन आया जिसने खुद को उनका रिश्तेदार बताया और कहा कि उसकी मां अस्पताल में भर्ती है जिसकी छुट्टी कराने के लिए उसे कुछ रुपयों की जरूरत है। दरोगा साइबर ठग की बातों में आ गया और उसने 37,000 रुपए साइबर ठग के कहे अनुसार खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद साइबर ठग ने दरोगा का फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर दरोगा बाबू सिंह ने थाना देहात में मुकदमा दर्ज कराया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457