
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ महोदय के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो स्थानो से चारअभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिथा, जिनके कब्जे से चार तमंचे व कारतूस तथा मोटर साइकिल बरामद की हो।आरोपीअसौडा का राहुल व अतराडा का शहजाद और सबली का सनी व ततारपुर का लवकेश है।पुलिस ने चारो को जेल भेज दिया है।
























