
दो लोगों को पीटने के मामले में चार पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोती कॉलोनी में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बीच-बचाव करने आए भाई पर भी आरोपियों ने हमला कर उसे पीटा। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ के मोती कॉलोनी के शहजाद ने बताया कि उसका भाई दिलशाद गढ़मुक्तेश्वर में एक शादी समारोह में शामिल होकर रात करीब 11:00 बजे पैदल घर लौट रहा था। कॉलोनी के नाले के पास स्थित एक कैंटीन के निकट मोहल्ले के ही तमशीन, शाकिर उर्फ पिंची, सुहैल, और शोएब ने उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट की। इसके बाद पीड़ित बेहोश होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर भाई साजिद मौके पर पहुंचा और घायल को अस्पताल पहुंचाया। आरोपी हत्या की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दिलशाद और साजिद का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
होलसेल दामों पर हापुड़ से खरीदें अलमीरा व डोर हैंडल की नई रेंज: 9568911464























