पड़ोसियों के हमले में चार लोग घायल
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद होने पर एक परिवार के चार लोग घायल हो गए जो थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
गांव गालंद निवासी सुनील पुत्र धर्मवीर ने बताया कि उनका पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला गुरुवार की सुबह का है जब पड़ोसी उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर हमला कर दिया। इस दौरान पांच लोगों ने मिलकर उसे और उसके परिजनों को पीटा जिसमें चार लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और मामले में कार्रवाई मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601