अवैध खनन में लिप्त चार डंपर व जेसीबी पकड़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में काफी तेजी से चल रहा है। अवैध खनन की शिकायत पर गढ़मुक्तेश्वर की एसडीएम साक्षी शर्मा ने टीम के साथ बहादुरगढ़ और सिंभावली क्षेत्र में अभियान चलाया जहां चार डंपरों को पकड़ा गया जिन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया।
क्षेत्र में बढ़ते रेत और मिट्टी के अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की गई है। प्रशासनिक टीम ने वाहनों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार की रात को प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम ने देर रात पुलिसबल के साथ बहादुर गढ़ क्षेत्र के गांव पूठ में दबिश दी। पूठ के जंगल में रेत से भरा डंपर पकड़ा गया जिसे सीज कर पुलिस को सौंप दिया गया। इसके साथ ही संभावली क्षेत्र के जंगल में पहुंचकर मिट्टी खनन करने के लिए चलाई जा रही जेसीबी और तीन डंपरों को भी पकड़ लिया गया। इस दौरान चार लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

