भूतपूर्व सभासद की सास को बंदर ने काटा
हापुड सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 31 की भूतपूर्व सभासद यशोदा शर्मा की सास विमला शर्मा पर खूंखार बंदरों ने हमला कर बुरी तरह से काट लिया।उन्हे इलाज हेतु सरकारी अस्पताल लाया गया।यह घटना उस समय हुई जब वह देव लोक कालोनी मे घर में बैठी थी।
भूतपूर्व सभासद ने आरोप लगाया है कि कुत्ते और बंदरों का आतंक शहर में बुरी तरह कायम है।बंदरो को पकड़ने का नाटक परिषद द्वारा किया जा रहा है। सरकारी अस्पताल में कुत्तों और बंदरों के काटने के टीके लगवाने वालों की भीड़ लगी रहती है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

