
पूर्व वायु सेना अधिकारी को सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के ग्राम खुड़लिया निवासी पूर्व वायु सेना अधिकारी मास्टर वारंट आफिसर जयभगवान सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे जिनका बुधवार की सुबह लगभग 07:30 बजे निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलने पर ग्रामवासियों व पूर्व सैनिकों में शोक की लहर दौड़ गयी तथा काफी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्र हुए जिन्होंने ई बी एस बाबूगढ़ कैंट को मामले से अवगत कराया।
बाबूगढ़ कैंट से नायब सूबेदार अनिल गांव पहुंचे जिन्होंने पूर्व सैनिकों के साथ सैनिक सम्मान के साथ जयभगवान सिंह को अंतिम विदाई दी।
पूर्व सैनिकों की तरफ से पूर्व वायु सेना अधिकारी मनबीर सिंह ने रीथ चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सैनिक सम्मान परेड का संचालन कैप्टन राजेश चौधरी द्बारा किया गया।
वारंट आफिसर मनबीर सिंह ने अवगत कराया कि पूव॔ वायु सेना अधिकारी जयभगवान ने 1962,1965 व 1971 के युद्ध में सक्रिय भाग लिया जिन्होंने सदैव सादा जीवन जीया।
उनके अंतिम यात्रा में पूव॔ सैनिक वारंट आफिसर मनबीर सिंह, एच एफ ओ श्रीचंद शर्मा,कैप्टन राजेश चौधरी, सूबेदार भोपाल सिंह, हवलदार शाहिद अली, हवलदार कृष्ण पाल सिंह, हवलदार वीरेंद्र, सूबेदार ओम बीर सिंह, नायक सुरेश, नायक संजीव व मुकेश आदि पूव॔ सैनिक व काफी संख्या में ग्राम व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। ई बी एस बाबूगढ़ से नायब सूबेदार अनिल, हवलदार तोमर व सिपाही सुजित कुमार द्बारा भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)




























