Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़बिना अनुमति आम के 10 पेड़ों को काटने पर फॉरेस्ट रेंजर ने...

बिना अनुमति आम के 10 पेड़ों को काटने पर फॉरेस्ट रेंजर ने मुकदमा दर्ज कराया








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर आज़मपुर में आम के पेड़ों के अवैध कटान की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई। फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड़ पाल के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ और रेंजर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पाया कि 10 आम के पेड़ कटवा दिए गए हैं जिनकी लकड़ी को भी गायब कर दिया गया है। इन पेड़ों को काटने के लिए फॉरेस्ट विभाग से अनुमति नहीं ली गई। इसके बाद फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल के नेतृत्व में तत्काल संज्ञान लेते हुए लकड़ी ठेकेदार और खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच जारी है।
फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल का कहना है कि क्षेत्र में पेड़ों का अवैध कटान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर आजमपुर में सोनू त्यागी पुत्र चंद्र किरण निवासी मोहम्मदपुर आज़मपुर के खेतों में खड़े आम के 10 पेड़ों को लकड़ी ठेकेदार शिवकुमार पुत्र श्यामसुंदर निवासी मोहल्ला जलालुद्दीन किठौर जनपद मेरठ व वासीद निवासी मीतापुर जनपद मेरठ ने मिलकर काट दिया है। सूचना को सटीक मानकर वन विभाग की टीम देर किए बिना तुरंत गांव में पहुंची। मुकेश चंद्रकांड़ पाल ने तत्काल टीम का गठन किया तो डिप्टी रेंजर शशि शेखर शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की तो पता चला कि बिना अनुमति के आम के पेड़ काट दिए गए हैं जिसके बाद वन विभाग ने खेत मालिक और लकड़ी ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि पेड़ों का अवैध कटान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

II CLASS से X CLASS तक की ट्यूशन क्लास के लिए कॉल करें: 875533212

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!