अवैध आरा मशीन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई

0
365
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अवैध आरा मशीन के खिलाफ वन विभाग की टीम ने जबरदस्त कार्रवाई की है जहां फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने टीम के साथ हापुड़ के शिव दयालपुरा में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन के खिलाफ कार्रवाई की। वन विभाग की इस कार्रवाई से आरा मशीन के संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
तेज तर्रार अधिकारी मुकेश चंद्र कांडपाल को सूचना मिली कि हापुड़ के शिव दयालपुरा में अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन किया जा रहा है। यह आरा मशीन शालू द्वारा संचालित की जा रही थी। सूचना पर फारेस्ट विभाग ने छापा मारकर अवैध आरा मशीन के खिलाफ कार्रवाई की। फारेस्ट विभाग की इस कार्रवाई से आरा मशीन के संचालकों में हड़कम्प मचा है। फारेस्ट रेंजर का कहना है कि अवैध आरा मशीन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मुकेश चंद्र कांडपाल ने बेहद ही सख्त लहज़े में चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अवैध रुप से आरा मशीन का संचालन नहीं होगा, न ही प्रतिबंधित पेड़ा का कटाव होगा और न ही तस्करी होगी। यदि कोई नियमों की अनदेखी करेगा तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606