आत्मरक्षार्थ बालिकाएं ले रही है शूटिंग, लाठी चलाना और जूडो कराटे का प्रशिक्षण
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): क्रीडा भारती और भारत विकास परिषद माधव शाखा के संयुक्त तत्वावधान मे आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज मे चल रहे सेल्फ डिफेंस तथा योग शिविर मे बालिकाओ को सायंकालीन सत्र मे शूटिंग, लाठी चलाने तथा जुडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है,प्रातःकालीन सत्र मे योग, व्यायाम, आसन,प्राणायाम कराये जा रहे है। शूटिंग प्रशिक्षक अकुंश चौधरी ने बालिकाओ को शूटिंग प्रशिक्षण देते हुए कहा कि काले बिन्दू के निशान पर एक आंख बंद कर निशाना साधते समय हमे मन मस्तिष्क को भी एकाग्र कर केवल काले बिन्दू पर ही ध्यान कर फायर करना है तभी हम सटीक निशाना लगा पायेगे। बालिकाओ को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षक रोहतास सिंह ने जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया और कहा कि बिना शस्त्र के अपने शरीर के अंगो का प्रयोग कर शत्रु को पराजित कर आत्मरक्षार्थ यह प्रशिक्षण है। गीतिका सिह, राशी कसंल, तुषार आदि ने आत्मरक्षार्थ लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिया और कहा कि लाठी चलाने से मनोबल बढता है कठिन परिस्थिति मे आत्मरक्षा होती है। प्रातःकाल गरिमा कसंल, छमा शर्मा,कुमकुम, शिखा आदि योग प्रशिक्षको ने योग, प्राणायाम,कराये तथा इनके लाभ बताये और इन्हे अपनी दैनिक दिनचर्या मे शामिल करने का आग्रह किया। क्रीडा भारती के जिला संरक्षक ब्रजेश कुमार गोयल, जिला कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, सेवा भारती के जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, पूर्व सभासद अंजली गर्ग, गुंजन गर्ग, देहली पब्लिक स्कूल के शिक्षक प्रवीण कुमार, गोरव गोयल, नरेश गर्ग,सेल्फ डिफेंस संयोजिका नीलम गुप्ता, जिला मंत्री मनप्रीत खेरा, ज्योति सक्सैना, ईश्वरी शिशोदिया, डाoशशी शर्मा आदि उपस्थित थे।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
