सड़क हादसे के दौरान अलग-अलग बाइकों पर सवार पांच हुए घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव वनखंडा में शराब ठेके के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे दौरान पांच युवक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद बुलंदशहर के गांव कटक निवासी अभिषेक व आकाश बाइक पर सवार होकर गुरुवार की दोपहर जैसे ही चोपड़ा से अपने गांव लौट रहे थे। गांव वनखंडा में स्थित ठेके के पास पहुंचने पर उनकी बाइक सामने से आ रही अन्य बाइक से भिड़ गई। हादसे में अभिषेक, आकाश जबकि दूसरी बाइक पर सवार संदीप, हरीश, मोंटी त्यागी निवासी वनखंडा घायल हो गए जिसके बाद पांचों का अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
