लेखपाल के साथ गाली गलौज करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंडालपुर में भूमि पर कब्जे से जुड़ी शिकायत की जांच के लिए पहुंचे लेखपाल से दो लोगों ने गाली गलौज किया। सरकारी कार्य में बाधा डाली। लेखपाल का फीता भी तोड़ दिया जिसके बाद लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
लेखपाल शमशे आलम गांव हिंडालपुर में भूमि की पैमाइश कर रहे थे। इसी दौरान गांव के सुनील गिरी उर्फ कलवा गिरी व दर्शन गिरी मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। उसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
