
ग्राम प्रधान के पिता को पीटने के मामले में पांच पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के हिमायूंपुर के ग्राम प्रधान धीरज सिरोही के बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए दंपति समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
धीरज सिरोही ने बताया कि वह हिमायूंपुर गांव के वर्तमान प्रधान हैं। विकासखंड हापुड़ द्वारा महमदपुर गांव में एक गौशाला संचालित है जिसकी देखरेख वह और ग्राम विकास अधिकारी कर रहे हैं। 12 जनवरी की सुबह करीब 11:30 बजे पिता के मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने गौशाला की जांच करने को बुजुर्ग पिता को बुलाया। जब उसके पिता वहां पहुंचे तो वहां मौजूद यतेंद्र शर्मा, कविता शर्मा, मदन, गुड्डू व अजय ने गौशाला में अव्यवस्था की शिकायत डीएम से करने की बात कही। शिकायत न करने के एवज में ₹30,000 मांगे। रुपए न देने पर आरोपियों ने पीड़ित को पीटा। पुलिस ने मामले में पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068

























