फरार एक महिला महिला सहित पांच शातिर ईनामी घोषित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में पुलिस पकड़ से बाहर एक महिला सहित 5 शातिरों पर पुलिस ने इनाम घोषित किए है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ निवासी सुहेल और गुल्लू पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा मोहल्ला कुरेशियान मीरा की रेती याना गढ़मुक्तेश्वर निवासी जीशान पर 20 हजार रुपये, ग्राम भड़ंगपुर थाना वावगढ़ निवासी निशांत प्र 20 हजार रुपये, हर्ष विहार कालोनी कोतवाली हापुड़ नगर निवासी रानू उर्फ रेनू पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
