हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव हावल में बीती रात पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी तो वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी जमकर मारपीट की। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए जिनमें से दो को गोली लगी है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिन्हें रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे गांव हावल में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दरअसल पिलखुवा के मोहल्ला रजनी विहार निवासी सोनू पुत्र सुरेंद्र कुमार अपने साथी दीपक के साथ गांव हावल पहुंचा। गांव हावल निवासी जुल्फिकार से लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद सोनू ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान जावेद और शाहरूम घायल हो गए। वहीं घायलों के परिजनों ने सोनू के साथ मारपीट की जिससे सोनू भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।