Saturday, January 25, 2025
Google search engine
HomeGarh Mukteshwar News | गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़गढ़ गंगा मेले में फायरिंग होने से मचा हड़कंप, लोगों में दहशत

गढ़ गंगा मेले में फायरिंग होने से मचा हड़कंप, लोगों में दहशत








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगे गंगा मेले में फायरिंग करने का मामला सामने आया है। रंजिश में की गई फायरिंग से आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत मच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोलियां तंबू में लगने से उसमें छेद भी हो गए। आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पड़ाव डालने वालों के भी होश उड़ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गंगा मेले में हथियार लाने पर प्रतिबंध व सख्ती के बावजूद भी नियमों का उल्लंघन हो रहा है। मामला गढ़मुक्तेश्वर में लगे गंगा मेले के मेरठ सेक्टर का बताया जा रहा है जहां मेरठ के जिला पंचायत सदस्य अतुल पूनिया अपने रिश्तेदार के साथ बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी एक बदमाश अपने कई साथियों के साथ वहां से जा रहा था। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते बदमाश वहां रुका और उसकी जिला पंचायत सदस्य से कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग होने से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
धौलाना क्षेत्र के गांव हसनपुर लोदा निवासी राजपाल सिंह ने गढ़ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है जिसने बताया कि मंगलवार की देर शाम उसका रिश्तेदार जिला पंचायत सदस्य अतुल पूनिया आया जो कि तंबू के बाहर बैठकर बातचीत कर रहा था। तभी एक बदमाश पुरानी रंजिश के चलते अपने साथियों के साथ रुका और अभद्रता करने लगा जिसका विरोध करने पर उसने फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!