लाखों रुपए के पटाखा बम बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने एक दुकान पर छापामार कर दस कार्टून आतिशबाजी बरामद की है। जो दिपावली पर्व पर बेचने के लिए स्टाक की गई थी। पुलिस ने मौके से मालिक नितेश कुमार को हिरासत में ले लिया और निजी मूचलके पर थाना से रिहा कर दिया।
पुलिस के अनुसार एक स्टीक जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ पुलिस सर्राफा बाजार में शनिवार की रात को एक किराना की दुकान पर पहुंची जहां पर किराना के सामान की आड़ में पटाखे आदि स्टाक किए गए थे। पुलिस ने मौके से मुकेश को हिरासत में लेकर दस कार्टून आतिशबाजी बरामद की है। बता दें कि एनसीआर क्षेत्र में प्रदुषण के मद्देनजर आतिशबाजी का स्टाक करने, बेचने, तथा परिवहन करने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी धंधेबाज बाज नहीं आ रहे और मुनाफे के लालच में आतिशबाजी के कारोबार में शामिल है।
बंसल बीकानेर स्वीट्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं: 8171383624