हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बुधवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित ओपीसी सिनेमा हॉल के पास आग लगने की सूचना फायर विभाग को मिली। जानकारी मिलने पर फायर विभाग की गाड़ी दिल्ली रोड पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 10 बजे के आसपास फायर विभाग को जानकारी मिली की ओपीसी सिनेमा हॉल के पास पुराने टायरों का काम होता है जहां टायरों में किन्हीं कारणों से आग लग गई है। सूचना पाकर फायर विभाग की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसे 500 मीटर की दूरी से भी देखा जा सकता था। कुछ लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद भी कर लिया। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद फायर विभाग की गाड़ियों ने लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई।
