हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा स्थित स्क्रेप की फैक्ट्री में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग की टीम ने लगातार 24 मेहनत कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के जिलों की दमकल गाड़ियों ने भी कड़ी मशक्कत की। सीएफओ हापुड़ मनु शर्मा के नेतृत्व में टीम ने 24 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। खेड़ा स्थित एक स्क्रेप फैक्ट्री के अंदर कबाड़ का गोदाम है। फैक्ट्री के मालिक मदन गोयनका के अनुसार मंगलवार की रात को शॉर्ट सर्किट के कारण कबाड़ में आग लग गई। इस दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग को बुझाने के लिए हापुड़ समेत आसपास के जिलों की दमकल गाड़ियां बुलाई गई। आग पर काबू पा लिया गया है।
हापुड़: सुपर 99 से खरीदें दिवाली के लिए गिफ्ट्स और भी बहुत कुछ: 6396676540