गोल मार्केट में लगी आग पर पांच घंटे बाद पाया काबू

0
659
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



गोल मार्केट में लगी आग पर पांच घंटे बाद पाया काबू

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गोल मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक साड़ी के शोरूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आसपास मौजूद दुकानों को भी खाली कराया और समय रहते आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान लाखों का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि यह आग मोबाइल मार्केट में स्थित एक दुकान से यह आग शोरूम तक पहुंच गई। मामले की जांच जारी है। बताते चलें कि अग्निशमन विभाग ने एक दिन पहले ही लोगों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी थी और पंपलेट भी वितरित किए थे। अभियान के अगले दिन ही गोल मार्केट में आग लग गई।

हापुड़ की जैन लोक निवासी रमेश चंद्र वर्मा की गोल मार्केट में मनीष कौथ एंपोरियम नाम से साड़ी का शोरूम है। दुकान के संचालक रमेश चंद्र वर्मा शुक्रवार की रात को दुकान के ताले लगाकर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह उन्हें सूचना मिली की दुकान से धुआं निकल रहा है। इसी बीच आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि आसपास की दुकानों को भी आग के कारण नुकसान पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार साड़ी के शोरूम के पास मोबाइल की दुकान में लगी आग शोरूम तक पहुंची जिसके बाद उसने भयानक रूप ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि इसका धुआं दूर से ही देखा जा सकता था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान लाखों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606