हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को जनपद हापुड़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज से अपनी दुकान पर बैठकर साइकिल का टायर साफ कर रहा था और तिरंगे को जमीन पर रख रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई जिसने मोहल्ला चंडी फाटक के पास कृष्णगंज में मनीष प्रजापति पुत्र रतन सिंह निवासी मोहल्ला सर्वोदय नगर थाना पिलखुवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बताया जा रहा है कि दुकान मनीष प्रजापति की है जहां साइकिल मरम्मत का काम होता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मनीष राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करता नजर आ रहा है जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
