आगामी वित्त वर्ष हेतु फसलों के वित्तमान हुए निर्धारित
हापुड सूवि(ehapurnews.com): वर्ष 2025-26 हेतु विभिन्न फसलों, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, औद्यानिक फसलों, शहतूत के वित्तमान (SCALE OF FINANCE) निर्धारित करने हेतू जनपद स्तरीय तकनीकि समिति (DLTC) की बैठक जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमे मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा-अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, ए.डी मत्स्य, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, पबन्धक नाबार्ड सचिव सहकारी बैंक, प्रबंधक स्टेट बैंक, रेशम अधिकारी उपस्थित रहे। तथा उक्त सभी फसलों के वित्तमान निर्धारित किये गये।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854

