कोरोना के बढ़ते मामलों का पूरी दुनिया शिकार हो रही है। वहीं भारत के महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिससे लोगों की आजीविका भी बेहद प्रभावित हो रही है। स्थिति तो यह है कि कुछ लोगों के पास खाने के लिए एक वक्त की रोटी तक नहीं है।

वहीं इन दिनों बॉलीवुड जगत के तमाम लोग असहाय लोगों की मदद के लिए मैदान में उतरे हैं। उन्हीं में से एक हैं फिल्म निर्माता अजय धामा जो कि लगातार समाजसेवा कर लोगों की मदद कर रहे हैं। जब से लॉकडाउन लगा है तभी से अजय धामा समाजसेवी के तौर पर कई लोगों को मास्क, राशन जैसी ज़रुरी चीज़ें उपलब्ध करा चुके हैं और अभी भी खाना व मास्क वितरित कर रहे हैं।

अपनी जान की परवाह किए बिना अजय कोरोना की इस जंग में योद्धा के तौर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जिन्हें कई लोगों ने कोरोना वॉरियर के तौर पर सम्मानित भी किया है।
























