दो पक्षों में मारपीट, मां बेटे हुए घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उपेड़ा में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान मां और बेटा घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने सुमित, शिवम, आकाश व छोटू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
आपको बता दें कि गांव निवासी शिवकुमार ने बताया कि 26 मार्च की रात करीब 8:30 बजे वह काम करके घर लौट रहा था। तभी गांव के ही सुमित, शिवम, आकाश और छोटू ने उनके घर में जबरन घुस कर अभद्रता की और मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उसकी पत्नी मुनेश व पुत्र सत्य प्रकाश को जमकर पीटा जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

