हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने शनिवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ को एक ज्ञापन सोपा। दरअसल अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को विकसित भूखंडों की रजिस्ट्री न करने और रजिस्टर्ड भूखंडों का कब्जा न करने के विरोध में ज्ञापन सोपा। आनंद विहार योजना के अंतर्गत किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई जिसमें किसानों को 6% विकसित भूखंड दिया जाना था जो आज तक नहीं दिया गया है। ऐसे में नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी, अनुज त्यागी, मनीष त्यागी, महेंद्र त्यागी आदि ने वीसी को ज्ञापन सोपा।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606



 ehapurnewscloud@gmail.com
ehapurnewscloud@gmail.com




















 Pankaj Kashyap
Pankaj Kashyap
 Satya Prakash Seeman
Satya Prakash Seeman


