10 मांगों को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

0
262
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को उपजिलाधिकारी धौलाना के नाम एक ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को रखा। इस दौरान किसानों ने मांग की कि गन्ना समिति धौलाना बृजनाथपुर शुगर मिल की मुख्य समिति है जिसका सचिव ना होने की वजह से किसानों को अनेक समस्याएं आ रही है। शुगर मिल द्वारा किसानों के गन्ने का भुगतान न होने से किसानों को आर्थिक चोट पहुंच रही है। वहीं किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा कि किसानों के ट्यूबेल पर विद्युत विभाग मीटर लगा रहा है जिसका वह विरोध करते हैं। इसी के साथ साफ-सफाई आदि मुद्दों को लेकर भी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को रखा। इस दौरान रामस्वरूप, वेद प्रकाश, शिवकुमार, राजेश शर्मा, रविंद्र सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।