किसानों चार सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में मंगलवार को गन्ना जिलाधिकारी के कार्यालय पर किसानों ने धरना दिया।किसानों की प्रमुख मांग है।
1.सिंभावली शुगर मिल व बृजनाथपुर की चीनी 70000 व 15600 कुंतल मार्केट रेट से ₹300 कम में बेक दी गई, यह चीनी L मोटी 43000 M 27000 L-15000 M 6.00 35,50 रेट पर बेक दी, इस चीनी बिक्री में, दयाल पोपली, आनंद मिश्रा, अतुल शर्मा, यह सभी सेल्स में आते हैं, इस समस्या के समाधान के लिए करीब 15 दिन पहले गन्ना जिलाधिकारी को लिखित में दे दिया था इस सभी सेल्स के पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए,
2.हापुड़ जिले में शीतगृह आलू भंडारण किराया ₹20 बढ़ाया है यह किराया वापस लिया जाए।
इस समस्या के समाधान के लिए 17 फरवरी को इन तीनों सेल्स के अधिकारियों व कोर्ट द्वारा नियुक्त आरपी के अधिकारियों के समक्ष किसानों से वार्ता होगी ।
साथ में:- राधेलाल त्यागी, जोगिंदर मावी, रवि भाटी, राजेंद्र डागर, मोनू त्यागी, कटार सिंह, सुधीर त्यागी, रूपराम सिंह, नरेश तोमर मनोज तोमर, जितेंद्र नागर, राजवीर भाटी, रवि ओपी भाटी, जतिन चौधरी, शिवानंद त्यागी, लखन तोमर, संदीप तोमर, सियानंद त्यागी, एलपी सिंह तोमर, महेंद्र सिंह त्यागी, योगेंद्र शर्मा विनीत कुमार, अमित ठाकुर, जगपाल सिंह, परमानंद सिंह, विक्रम तोमर, उत्तम तोमर, विनीत चौहान, महताब अली, मोहम्मद खान, सैफ अली, मो० अनस, महेंद्र त्यागी, राधे तोमर आदि सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

