दाम न मिलने से किसानों ने खेत में जोती गोभी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में बंद गोभी की बम्पर फसल होने तथा खपत की मंडियों से मांग शून्य के बराबर रह जाने से किसान को बंद गोभी का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है जिस कारण गोभी उत्पादक बंद गोभी को ट्रैक्टर की मदद से खेत में ही जोतने की मजबूर है।
जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में बंद गोभी की पैदावार बड़े पैमाने पर होती है और किसान बंद गोभी बेचने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों में लादकर थाना हाफिजपुर के अंतर्गत सब्जी में ले जाते है। वर्तमान में मंडी में 200-300 ट्रैक्टर ट्रालियां मंडी में पहुंच रही है, परंतु खपत की मंडियों से बंद गोभी की मांग शून्य समान रह जाने से भाव टूट कर 60 रुपए प्रति बोरा यानि की एक रुपए प्रति किलो रह गए।
बंद गोभी के भावों में निरंतर मंदी ने किसान की कमर तोड़ दी है। किसान को बंद गोभी का लागत मूल्य, दुलाई आदि का खर्च भी नहीं मिल पा रहा है। किसान ने बंद गोभी को खेत में ही जोत देना अथवा मवेशियों को चारे में खिलाना ही बेहतर समझा है।