हरिद्वार के चिन्तन शिविर में शामिल हुए हापुड़ के किसान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक का हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर का रविवार को समापन हो गया।शिविर में देशभर से हजारों किसान शामिल हुए। हापुड़ से भी ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में संगठन के सदस्य हरिद्वार पहुँचे।
ज़िलाध्यक्ष हापुड़ पवन हूण ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने हर ज़िले की समस्याओं को सुना जिसमें हापुड़ ज़िले की मुख्य समस्याएँ बिजली विभाग में हुआ घोटाला जिससे बड़ी संख्या में हापुड़ के किसान पीड़ित है कई कई लाख रूपये किसानो के बिलों में फ़र्ज़ी तरीक़े से आ रहे हैं, दूसरी समस्या किसानो के गन्ना पेमेंट की है और तीसरी समस्या आवारा पशुओं की है। इन समस्याओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान व प्रदेश अध्यक्ष हरीनाम वर्मा के सम्मुख उठाया तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या तो पूरे प्रदेश की समस्या है लेकिन हापुड़ ज़िले की बिजली बिल घोटाला व गन्ने के पेमेंट की समस्याओं को बहुत जल्दी प्रधानमंत्री के सम्मुख रखेंगे और इन समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करायेंगे ।सुरेंद्र चौहान , दिनेश शर्मा , विनोद तोमर , संजय यादव , रिंकू राघव , संजय चौहान , अमित त्यागी , मोनिका तेवतिया , जितेंद्र नागर ,रवि भाटी , रोहित , विक्रम कसाना , रविंद्र नागर , अककु गुर्जर , मोनू त्यागी , अतुल त्यागी , सूचि त्यागी , सुधीर त्यागी , शैंकी त्यागी , भूषण त्यागी , राधेलाल त्यागी,भानू त्यागी , रूपराम सिंह, मुलायम सिंह आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457