हापुड़ का किसान गन्ना बुआई मे जुटा

0
137






हापुड़ का किसान गन्ना बुआई मे जुटा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मंडी में नई सरसों की आवकें तेजी से बढ़ रही है और शनिवार को सूखी सरसों 5400 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। उधर किसानों ने सरसों काट कर गन्ने की बुआई के लिए खेत तैयार करने शुरु कर दिए है। सरकार ने सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है।

गन्ने की बुआई के लिए किसान खेत में टिलर, रोटोवेटर व मांझा ट्रैक्टरों की मदद से चला रहा है। हापुड़ के गांव नान में गन्ने की बुआई के लिए किसान खेत कर रहा है।

हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here