डीएपी खत्म होने से किसान परेशान

0
154








Photo: Library Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सहकारी समिति और गन्ना केंद्रों पर डीएपी खत्म होने से तीन दिन और संकट मंडराएगा। केंद्रों पर डीएपी खरीदने के लिए किसानों की लंबी लाइन लग रही है। डीएपी खत्म होने से गेहूं की बुवाई भी प्रभावित है।

बफर गोदाम समेत जनपद की 36 सहकारी समिति और गन्ना केंद्रों के गोदाम में डीएपी का स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है। जिलाधिकारी के आदेश पर बफर गोदाम में बचा 80 एमटी डीएपी भी मंगलवार को बटवा दी गई। केंद्रों पर किसानों की लंबी कतार लगी रही। अभी तीन से चार दिन संकट और गहराने की उम्मीद है। उड़ीसा से रैक आने में फिलहाल समय लगेगा।

इन दिनों बड़े पैमाने पर आलू और गेहूं की खेती होती है। दोनों फसलों की बुवाई में किसान डीएपी का प्रयोग करते हैं। पिछले करीब डेढ़ महीने से डीएपी की मांग अधिक बढ़ गई है। आलम यह है कि हापुड़ में डीएपी का स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है। पिछले दिनों जनपद हापुड़ को करीब 1400 एमटी डीएपी मिली थी जो फिलहाल खत्म हो चुकी है।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here