कोका कोला इकाई पर भड़का किसानों का गुस्सा

0
309









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र यूपीएसडीसी में स्थापित कोका कोला इकाई पर किसानों का गुस्सा भड़क उठा है किसानों ने स्थानीय युवकों को कोका कोला में रोजगार देने की मांग के साथ ही आरोप लगाया कि कोका कोला संयत्र से निकलने वाले पानी से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की अगुवाई में शुक्रवार को किसानों ने गांव उदयपुर नंगला में पंचायत की जिसकी अध्यक्षता हवलदार रतन सिंह ने की और संचालन टीकम सिंह नागर ने किया। पंचायत में किसानों ने 5 सूत्री मांगों को अविलम्ब पूरा करने की मांग की और चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर 26 सितम्बर को कोका फैक्ट्री पर धरना दिया जाएगा।

किसानों की मांग है कि कोका कोला फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए। कोका कोला से निकलने वाले दूषित पानी से किसानों की बर्बाद होने वाली फसल को रोका जाए। पानी का दोहन होने से भूमिगत वाटर लेबल नीचे चला गया है, इसे रोका जाए आदि।

HERO: आधार कार्ड लाएं बाइक घर ले जाएं OFFER: 9289923209*






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here