किसान नेताओं ने की पीसीआर-112 के उत्पीड़न की कप्तान से शिकायत

0
208







किसान नेताओं ने की पीसीआर-112 के उत्पीड़न की कप्तान से शिकायत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर व जिला संरक्षक कटार सिंह ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से भेंट की और बताया कि जो किसान अपने खेत से अपने निजी यूज के लिए भैंसा-बुग्गी से ट्रैक्टर-बुग्गी से मिट्टी लेकर आता है, या अपने खेत से पोपलर या यूकेलिप्टस पेड़ की लकड़ी काटकर लेकर आता है, तो उसको (112) पीसीआर पुलिस द्वारा किसान को परेशान कर उसका शोषण किया जाता है।किसानों की समस्या को सुनकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने तुरंत एक सूचना जारी की और निर्देश दिए कि भविष्य में किसी भी किसान को परेशान किया जाए वर्ना उस अधिकारी या सिपाही के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस आश्वासन के बाद किसान खुश नजर आए।

हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700