बेस्ट एक्टर का अवार्ड हासिल करने वाली सलोनी पहुंची हापुड़
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता निवासी एक्टर सलोनी सिंधु मंगलवार को हापुड़ देहात क्षेत्र के ततारपुर स्थित सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि सलोनी सिंधु किसान की बेटी हैं जिन्हें यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में बेहतर एक्टिंग करने पर बेस्ट एक्टर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है जिन्होंने सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है। इस अवसर पर शिक्षकों में अलग ही उत्साह देखने को मिला।
सलोनी सिंधु के शिक्षकों ने बताया कि वह बचपन से ही काफी होनहार है जिन्हें एक्टिंग का काफी शौक रहा है। तरक्की की सीढ़ी चढ़ते हुए वह कड़े परिश्रम के साथ इस मुकाम तक पहुंची हैं। आपको बता दें कि सलोनी सिंधु के पिता पहले फौज में थे उसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित होकर प्रदेश की सेवा में जुट गए। सलोनी सिंधु को स्टार प्लस में प्रसारित चर्चित सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में काम करने का अवसर भी मिला है।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
