हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि केक को तमंचा से काटा जा रहा है. वीडियो में दो बुलेट जिनमे से एक बिना नंबर प्लेट, दो तमंचे, चार युवक खड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौजूद में जश्न मनाया गया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है जिसमें हाफिजपुर पुलिस मुकदमा भी दर्ज कर चुकी है।
बता दें कि यह वीडियो जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हसनपुर का बताया जा रहा है. जहां दो युवकों ने हाथों में लिए तमंचा से केक पर फायर कर दिया. वीडियो को मोबाइलों से फिल्माया भी जा रहा है जिसमें युवकों के चेहरे एकदम स्पष्ट नजर आ रहे हैं. वायरल होती है वीडियो कई सवाल खड़े कर रही है. नौजवानों के हाथों में आखिर यह अवैध तमंचे आए कहां से? वीडियो में दोनों तमंचों से एक-एक फायर भी किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो पुरानी है जिसमें पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है।
MOBILE EXCHANGE OFFER
BUY & SELL OLD MOBILE PHONES
MOBILE FUSION :
📲 7409166666 📲 8979766582

