भाकियू संगठन का विस्तार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने ज़िला कार्यालय हापुड़ में ज़िलाध्यक्ष पवन हूण व महिला विंग की ज़िलाध्यक्ष मोनिका तेवतिया ने संगठन का विस्तार करते हुए चौधरी कटार सिंह को ज़िला संरक्षक व शशि गोयल को ज़िला महासचिव सचिव महिला विंग, ईश्वर कुमारी सिसोदिया को ज़िला महामंत्री महिला विंग व सुधीर कसाना को हापुड़ ब्लॉक उपाध्यक्ष , विपिन अधाना को हापुड़ ब्लॉक सचिव नियुक्त किया गया और सभी को नियुक्ति पत्र दिए गए।
रवि भाटी प्रदेश युवा सचिव, मोनू त्यागी, अनिल अधाना , विपिन अधाना, जतन नागर, चोधरी संजय त्यागी , शिव कुमार, राजेंद्र गुर्जर,महेंद्र कुमार, सुन्दर कुमार आर्य, कान्ति त्यागी ब्रजभुषण अग्रवाल, राकेश गुप्ता योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950