आबकारी विभाग ने चलाया तीर, 25 लीटर कच्ची शराब बरामद  

0
112






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  जिला आबकारी विभाग हापुड़ ने 25लीटर कच्ची शराब बरामद दिखाकर एक तीर चलाया है जबकि शराब माफिया पकड़ नहीं पा रहे हैं।

आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर ने आबकारी स्टाफ के साथ गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर थानान्तर्गत ब्रजघाट रेलवे स्टेशन से नयाबांस गांव के रास्ते में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे ओमी पुत्र कैलाश को 25 ली .कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।आरोप के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।।अनुज्ञापियों एवं विक्रेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत विशेष रूप से निर्धारित मात्रा में शराब बेचने तथा कोविड19 के सन्दर्भ में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के निर्देश दिये गये। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि हेतु अभियान जारी है।

LADIES GYM में FREE REGISTRATION: 9756765958





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here