हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हापुड़ में पर्यावरण दिवस के अवसर पर डी0एल0एड0 सत्र 2024 – 26 के प्रशिक्षुओं द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया। प्रशिक्षुओं को कक्षाध्यापक द्वारा विभिन्न टोली में विभक्त किया गया। प्रत्येक टोली द्वारा संस्थान परिसर में पौधा रोपण किया गया। डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं के मध्य पर्यावरण जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता एवं आसु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। संस्थान के प्रवक्ताओं द्वारा प्रशिक्षुओं को समझाया गया कि वृक्षों का हमारे जीवन में क्या महत्व है? उप प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हापुड़ द्वारा भी डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं को विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य और महत्व बताया गया साथ ही प्रशिक्षुओं को पर्यावरण दिवस की शुभकामनायें दीं।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
