बजट पर बोले उद्यमी, “जीएसटी पर रियायतों की उम्मीद थी”: आईआईए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आई. आई. ए. हापुड़ चैप्टर के पदाधिकारीयों द्वारा भारतीय सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किये गये वर्ष 2025-2026 वित्तीय वर्ष के लिये वार्षिक बजट पर चर्चा की गई। आई आई ए० सचिव पवन शर्मा ने कहा कि बजट का मुख्य केन्द्र देश के मध्यम वर्गीय लोग रहे। सरकार द्वारा मध्यम वर्गीय लोगों को आयकर में छूट देकर मध्यम वर्गीय लोगों की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाने का प्रयास किया गया। पवन शर्मा ने आगे कहा कि हालाँकि सरकार ने MSME उद्योगों के लिये कुछ अच्छी घोषणाएं की है परन्तु व्यापारी वर्ग को सरकार द्वारा जी. एस. टी. पर कुछ रियायतों की उम्मीद थी जिसके बारें में सरकार द्वारा कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा बजट के द्वारा CTGTMS की सीमा को 5 करोड़ से 10 करोड़ करने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे MSME उद्योगों को समर्थन स्वम् प्रोत्साहन मिलेगा । इसके अतिरिक्त आई. आई ए. के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने गली 36 दवाईयों पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह से खत्म करने एवम् प्रत्येक जिले में कैंसर सेंटर / हास्पिटल बनाने की सरकार द्वारा प्रत्येक योजना का स्वागत किया एवम् बजट को देश के विकास में सहायक होने की उम्मीद जताई। चर्चा में आई आई. ए. चेयरमैन शांतनु सिंहल, सचिव पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
