धीरखेड़ा में नाला निर्माण शुरू होने पर उद्यमियों में हर्ष

0
887






हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के औद्योगिक क्षेत्र धीरखेड़ा इण्डस्ट्रीयल एरिया के पास काफी समय से रूके हुये नाले का निर्माण कार्य गुरूवार को पुनः प्रारम्भ हो गया है जिसपर उद्यमियों ने हर्ष जताया है। नाले के निर्माण कार्य को फिर से चालू कराने के लिये इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता तथा धीरखेड़ा इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के सचिव धीरज चुग के अथक प्रयासों तथा जिला पंचायत अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह तथा हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के सहयोग से गुरुवार को नाले के निर्माण कार्य का शुभारम्भ हुआ है। इस मौके पर प्रशासन की तरफ पुलिस दल-बल भी उपस्थित रहा। इस अवसर पर असौड़ा ग्राम प्रधान अली मुर्तजा एवं दुष्यंत त्यागी मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजेन्द्र गुप्ता, धीरज चुग, अशोक छारिया, सतीश बंसल, लवलीन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, वैभव गुप्ता, शोभित गोयल, दिनेश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, सरजीत सिंह चावला, प्रदीप तनेजा, सचिन बंसल, विपिन सिंहल, राहुल गर्ग, तनमय मित्तल, प्रवेश सूरी आदि उपस्थित रहे।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here