उद्यमियों ने मांगी बिजली की रेगूलर सप्लाई

0
134






उद्यमियों ने मांगी बिजली की रेगूलर सप्लाई
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला और
मुख्य मुद्दे एक अक्तूबर से एन जी टी के आदेश हैं जनेटर नही चलेंगे। हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि अगर विद्युत विभाग समय से बिजली दे, अघोषित कटौती ना करे व बेवजह सिटडाऊन ना ले व रवराब तार ठीक करा व ट्रांसफार्मर की छमता बढ़ा दे तो उद्यमी जनेटर क्यों चलाऐगे ।हम भी एन जी टी के नियम का पालन करेगे।ये तो विद्युत विभाग की लापरवाही से ही जनेटर चलते है हमे तो जनेटर की लाईट बीस रूपये हार्सपावर पढ़ती है जबकि विद्युत विभाग की आठ रूपये पढ़ती है।
दूसरा मुद्दे बुनकर के कनेक्शन पी डी व बिजली बिल जमा होने का था उसमें सहमति बनी कि एक कैम्प तुरन्त रवोला जाऐगा जिसमें सिर्फ वुनकर की समस्याओं का ही समाधान होगा व अधिशासी अभियंता ने कहा हम पर भी एन जी टी के आदेश है हम अपनी बिजली व्यवस्था सही करेगे व सिटडाऊन का समय तय किया जाऐगा।
बैठक में हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता, सचिव संजय सिहल ,कोषाध्यक्ष अमित मित्तल व पुरुषोत्तम अग्रवाल व अशोक बब्ली शाहीद अन्सारी गुफ़रान अंसारी सहित सैकड़ों उद्यमी थे।

घर को दें नया रंग जिंदल #Decor के साथ: 9758302014:




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here