कंपनी पर जमीन कब्ज़ाने का लगाया आरोप

0
159
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में पिछले एक हफ्ते से धरने पर बैठे किसानों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा जिन्होंने शीतल पेय बनाने वाली कंपनी में घुसकर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि कंपनी ने जबरन कब्जा कर जमीन को घेर लिया है जिसकी वजह से किसान खेतों तक जाने में असमर्थ हैं। यदि 23 सितंबर तक प्रशासन ने 23 सितंबर खेतों पर जाने का रास्ता नहीं दिया तो वह आंदोलन करेंगे। इस दौरान एसडीएम धौलाना संतोष उपाध्याय, क्षेत्राधिकार पिलखुवा वरुण कुमार मिश्रा, तहसीलदार प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और किसानों को समझने का प्रयास किया। इस दौरान संगठन ने अपनी सात सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा।
आपको बता दें कि रविवार को किसानों की महापंचायत हुई जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया। किसान रविंद्र सिंह के खेत में बोर्ड लगाकर प्रशासन को चेतावनी भी दी। इस दौरान किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक, राष्ट्रीय महासचिव ललित राणा, प्रदेश महासचिव ब्रह्म सिंह, मेरठ मंडल प्रवक्ता रामौतार सिंह आदि उपस्थित रहे।

VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here