उद्यमियों ने बिजली विभाग पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप

0
30









उद्यमियों ने बिजली विभाग पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आईआईए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के सचिव पवन शर्मा तथा सीईसी इनवाईटी राजेन्द्र गुप्ता पाईप वालों की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने धीरखेडा बिजली घर पर अधिशासी अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता के साथ बैठक की तथा उन्हें धीरखेडा इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली की समस्या से अवगत कराया। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन साल में विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के बिजली घर की क्षमता को बढ़ाने और बिजली से संबंधित अन्य कार्यों को कराने के लिए प्रपोजल पास होने की बात की गई लेकिन अब तक कोई भी कार्य पूरा नहीं किया गया है जिसकी वजह से इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों को अघोषित कटौती, लो वोल्टेज, लाईन ट्रिपिंग, सप्लाई लाइन पर हर रोज फाल्ट होना, जर्जर तार, कमजोर खम्भे आदि की समस्या से गुजरना पड़ रहा है। जिस कारण फैक्ट्रियों में उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही इन कमजोर खम्भे और जर्जर तारों की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया में आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है और किसी बड़ी दुर्घटना का डर बना रहता है। पवन शर्मा ने बताया कि यदि विद्युत विभाग यहां के उद्यमियों के साथ इसी तरह सौतेला व्यवहार करता रहेगा। तो यहां के उद्योग बंदी की कगार पर पहुंच जाएंगे। जिससे उद्यमी यहां से पलायन करने के लिए मजबूर हो जाएगा। इस स्थिति में जिले में बेरोज़गारी बढ़ जाएगी तथा प्रदेश एवं केन्द्र सरकार को भी राजस्व का नुक़सान होगा। उपरोक्त सभी समस्याओं को सुनकर अधिशासी अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि 15 दिन में धीरखेड़ा बिजलीघर की क्षमता को बढ़ा दिया जाएगा वह अन्य सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही निपटाया जाएगा। सचिव पवन शर्मा ने सभी समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता से फोन पर बात की तथा उन्हें भी सभी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने शीघ्र ही सभी समस्याओं के समाधान की बात कही और जल्द ही धीरखेड़ा आकार उद्यमियों से मिलने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में आई आई ए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक छारिया, सौरभ अग्रवाल, प्रशांत मित्तल, सुनील जैन, वैभव गुप्ता, मुदित बंसल, हरीश ग्रोवर, सरजीत सिंह, मीनू, तनेजा, नीरज कंसल, राहुल गर्ग, लोकेश गोयल तथा अन्य उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।

JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here