हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में नौ मई को आयोजित होने वाले चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। कार्यक्रम से पहले समस्त लखदातार मित्र मन्डल से जुड़े लोग श्री चन्डी महारानी जी का कढाई महोत्स्व शनिवार को प्राचीन सिद्ध पीठ चन्डी मन्दिर चन्डी रोड हापुड़ में सम्पन्न हुआ। मन्डल के सभी कार्यकर्ता इस कढाई उत्सव में शामिल हुए। तत्पश्चात भैरो बाबा को भोग लगाकर पूजा-अर्चना भी कर भैरो मन्दिर दिल्ली रोड पर भी पूजा की गई।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
