हापुड़,सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला राजीव विहार में गुरुवार की रात को एक विद्युत पोल उखाड़ कर सड़क पर जा गिरा जिस कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई और लोग रातभर गर्मी में तड़पते रहे।
राजीव विहार के लोगों ने बताया कि विद्युत पोल टूट कर गिरने तथा बिजली सप्लाई ठप्प होने की सूचना विद्युत विभाग को रात में ही दे दी थी, परंतु शुक्रवार की सुबह तक कोई बिजली कर्मचारी सुध लेने नहीं पहुंचा। नागरिकों की मांग है कि जल्दी ही विद्युत सप्लाई शुरू की जाए।