हापुड़ की अवैध कालोनियों में बिजली कनैक्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आ रही अवैध कालोनियों की बाढ़ को विद्युत विभाग बढ़ावा दे रहा है। विद्युत विभाग न केवल बढावा दे रहा है, अपितु कनैक्शन भी दे रहा है और इन अवैध कालोनियों में ट्रांसफारमर भी रखवा रहा है और यही हाल अवैध निर्माण का है।
विद्युत विभाग को पहले यह देखना चाहिए कि अवैध कालोनी व अवैध निर्माण का मानचित्र हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है अथवा नहीं। यदि विद्युत विभाग ने इस नियम का पालन किया तो अवैध कालोनी व अवैध निर्माण स्वतः ही एक जाएगा। विद्युत विभाग को आगे आकर इसको पहल करनी चाहिए।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
