हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल रविवार को खत्म हो गई है। 65 घंटे बाद विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है। ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया है कि हड़ताल के दौरान कर्मचारियों के खिलाफ की गई संपूर्ण कार्रवाई को वापस लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को भी निर्देशित किया है कि अब तक कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई वापस ली जाए। चाहे वह एफ आई आर हो, निलंबन हो या अन्य प्रकार की कार्रवाई हो उसे शीघ्र वापस लिया जाए। बिजली कर्मियों ने बताया कि ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान हड़ताल कर रहे बिजली कर्मियों से कहा कि वह तुरंत जाकर फॉल्ट को दुरुस्त करें और अपनी ड्यूटी संभाले।
बता दें कि बिजली कर्मचारियों अधिकारियों की हड़ताल से बिजली सप्लाई पर असर दिखने लगा। उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापार व राजस्व पर भी प्रभाव पड़ने लगा जिसके बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बिजली कर्मियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की और कहा कि जनहित में विद्युत कर्मी हड़ताल खत्म करें। 65 घंटे बाद विद्युत कर्मियों ने हड़ताल खत्म कर दी।